ओडीओपी पर ऑनलाइन हैकथान 27 मई को

 


लखनऊ (ना.स.)। ऐकेटीयू द्वारा 27 मई को ओडीओपी पर एक आॅनलाइन हैकाथन किया जा रहा है जिसमें ऐकेटीयू के छात्र चिकनकारी व जरी-जरदोजी उत्पादों को बेहतर मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग के लिए अपने आईडिया देंगे।

करोना महामारी ने सामान्य जन जीवन एवं पठन –पाठन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। इसको देखते हुए एकेटीयू के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के निर्देशन में विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच की ओर अग्रसर करने के विभिन्न प्रयास लगातार किये जा रहे हैं।

इसी दिशा में पहल करते हुए विवि के सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज एवं एमएसएमई विभाग द्वारा "एक जनपद एक उत्पाद" योजना के अंतर्गत लखनऊ जनपद के उत्पाद चिकनकारी एवं जरी-जरदोजी पर होने वाले ऑनलाइन हैकथान के आयोजन में विवि के सम्बद्ध संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा 78 आइडिया विवि को भेजे गए हैं। इन प्रस्तावों के प्रारम्भिक परीक्षण के उपरांत 18 आइडियाज को प्रस्तुतीकरण हेतु चयनित किया गया है। इन छात्रों को निदेशक, सीएएस, प्रो एमके दत्ता द्वारा जारी पत्र के क्रम में 27 मई को प्रोडक्ट सम्बंधित समस्या और उसके समाधान सहित प्रस्तुतिकरण देने हेतु ऑनलाइन आमंत्रित किया गया है। प्रो दत्ता ने बताया है कि यह हैकथॉन ओडीओपी प्रकोष्ठ और विवि के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया जा रहा है। इसमें विवि के विद्यार्थियों की अभिरुचि सराहनीय है। प्रस्तुतिकरण में ओडीओपी प्रकोष्ठ से भी विषय विशेषज्ञ आमंत्रित किये गए हैं।

हैकथान के समन्वयक डॉ अनुज शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों के द्वारा प्रेषित प्रस्तावों में उत्पाद के ब्रैंडिंग में दो, मार्केटिंग में पांच, मैन्युफैक्चरिंग में छह और डिज़ाइन में पांच आइडिया शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक परीक्षण से यह स्पष्ट है कि विद्यार्थियों की रूचि परम्परागत उत्पाद के बेहतर मनुफैचरिंग और मार्केटिंग की ओर है, जिससे इस परम्परागत उत्पाद को नई पहचान दिलाई जा सके।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही