चिकनकारी व जरी जरदोजी उत्पादों की बेहतर मैन्युफैक्चरिंग के लिए हैकाथान का आयोजन


लखनऊ (ना.स.)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में गुरुवार को कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश शासन के ओडीओपी सेल के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन हैकाथान का आयोजन किया गया। यह हैकाथान एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत लखनऊ जनपद के उत्पाद चिकनकारी व जरी जरदोजी पर आयोजित की गयी। इसमें विवि के सम्बद्ध संस्थानों से 18 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आईडिया का प्रस्तुतीकरण किया। हैकाथान में बतौर विशेषज्ञ ओडीओपी सेल से दीक्षा सिंह सहायक आयुक्त, विनय शर्मा, मोहम्मद इमरान, शुभम गुप्ता एवं विवि से डॉ जेपी सिंह सहायक आचार्य यूपीटीटीआई कानपुर, डॉ राबेश कुमार सिंह और डॉ अरुण कुमार सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज ने प्रतिभाग किया।     


हैकाथान के समन्वयक डॉ अनुज कुमार शर्मा ने बताया कि डॉ आंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैण्डीकेप्ट, कानपुर के छात्र अनंत वेस्ट और सलोनी तिवारी ने बिक्री चैनलों में सुधार पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक स्मार्टफोन एप का आइडिया प्रस्तुत किया। इस एप में यूजर, कारीगर या फिर ग्राहंक के रूप में लॉगइन कर सकता है, कोई भी कारीगर ओडीओपी सेल द्वारा आयोजित होने वाले ऑनलाइन ट्रेनिंग सेशन से जुड़ सकता है। साथ ही साथ प्रोडक्ट की बेहतर मार्केटिंग कर सकता है। आरबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज, आगरा के छात्र इस्माइल शान मिर्जा ने जरी के बेहतरीन डिजाईन से कार के इंटीरियर की छत, दरवाजे, सीट कवर सजाने का आईडिया दिया।  

साथ ही साथ केआईईटी गाजियाबाद के सह आचार्य सचिन राठोर ने चिकनकारी उद्योग में कार्यरत कारीगरों के लिए आराम दायक वर्कस्टेशन के डिजाईन के प्रोटोटाइप का प्रस्तुतीकरण किया। उन्होंने बताया कि चिकनकारी व जरी जरदोजी उत्पादों के कार्य से जुड़े कारीगरों को एक विशेष स्थिति में बैठकर कार्य करना पड़ता है, जिससे उन्हें स्पाइन आदि पास्चर से जुड़ी बिमारियों का खतरा बना रहता है। ऐसे में एक आराम दायक वर्कस्टेशन इन बिमारियों से कारीगरों को बचा सकता है। उन्होंने बताया कि वर्कस्टेशन को भारतीय महिला एंथ्रोपोमेट्री डेटा के अनुसार डिजाइन किया गया है, जिसमें उचित प्रकाश व्यवस्था मैग्नीफाइंग ग्लास (आवर्धक कांच) पोर्टेबल हाइट की टेबल के साथ साथ सामाजिक दूरी बनाए रखने और कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए पारदर्शी शीशा भी लगाया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही