ईद के मौके पर समाजिक लोगों के साथ रोडवेज के कर्मचारी नेताओं ने मिलकर बांटा लंच पैकेट

 


लखनऊ (ना.स.)। कोविड 19 के लाकडाउन के दौरान आज ईद के अवसर पर लखनऊ में एक अनूठी पहल देखने को मिली। ईद का त्यौहार आपसी भाई चारे का त्यौहार है लोगों का एक दूसरे के साथ मिलना जुलना आपस में सेवई इत्यादि का वितरण करना यह एक पुरानी परम्परा रही है। लेकिन कोरोना महामारी की वजह लोग घरों में कैद हैं। घर से बाहर निकल में घबरा रहे हैं ऐसे में यूपी रोडवेज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार, कर्मचारी नेता वसीम सिद्धिकी, आलमबाग डिपो अध्यक्ष एसपी सोनकर ने सहर के समाज सेवी मो.वसीम सिद्धिकी, एडोकेट हातिम बेग, एडोकेट यशीन खान, एडोकेट हारून वेग, एडोकेट अजीम खान, योगेश यादव, शकील खान, शामी सय्यद, जावेद अहमद के साथ मिल कर ईद को अलग तरीके से मनाने का निर्णय लिया। उन्होने जगह चिहिंत कर जरूरत मंदों को लगभग पांच सौ से अधिक लंच पैकेट का वितरण हनुमान सेतु, मनकमेस्वर मंदिर, कैसरबाग, आलमबाग, भिठौली चैराहा, मेडिकल कालेज, मलिन बस्तियों में एवं परिवहन निगम के चालकों एवं परिचालकों को कर ईद का त्यौहार मनाया और एक मिशाल पेश की है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही