मीडिया के छात्रों को 'सिम्पैथी' और 'एम्पैथी' के मध्य अंतर समझना आवश्यक: प्रो अनिल शुक्ला

 


लखनऊ (ना.स.)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में "नॉन वायलेंट कम्युनिकेशन" विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ वेदाभ्यास कुंडू कार्यक्रम अधिकारी गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति नई दिल्ली, ने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को कोविड-19 के दौर में अहिंसक संचार के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला रहे।

अपने स्वागत भाषण में प्रो शुक्ला ने कहा कि आज की परिस्थितियों में इस विषय पर विचार करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने संस्कृत के श्लोक मनसा, वाचा, कर्मणा का उदाहरण देते हुए कहा कि भारतीय शास्त्रों में भी मीठी वाणी बोलने के महत्व का वर्णन है। उन्होंने कहा कि मीडिया के विद्यार्थियों को 'सिम्पैथी' और 'एम्पैथी' के मध्य अंतर समझना आवश्यक है जिससे वह अच्छी खबरें तैयार कर सकें।

डॉ कुंडू ने विद्यार्थियों को बताया कि यह संचार न केवल उन्हें एक अच्छा पत्रकार बनने में मदद करेगा पर इसके साथ साथ अच्छे व्यक्तित्व के निर्माण में भी सहयोग देगा। उन्होंने कहा कि यह संचार गांधी जी द्वारा बताए गए अहिंसा के पांच मूल्यों पर आधारित है- सम्मान, आपसी समझ, स्वीकार्यता, प्रशंसा एवं करुणा। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक हम अपने विचारों का शुद्धिकरण नहीं करेंगे हम इस संसार को अपने जीवन में नहीं उतार सकते। 

उन्होंने इस संचार के 12 मुख्य तत्वों के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच रखने एवं आत्मचिंतन करने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने बताया कि यदि हम सब अपने व्यक्तित्व में इस संचार को अपनाने का प्रयास करते हैं तो यह हमें कई विपरीत परिस्थितियों पर विजय प्राप्त करने में मदद करेगा। अंत में उन्होंने सभी को अपने नकारात्मक विचारों से लड़ने के लिए 'ग्रेटीट्यूड जर्नल' एवं 'एंन्गर जर्नल' बनाने की सलाह दी।

कार्यक्रम का संचालन डॉ रुचिता सुजॉय चौधरी, विषय प्रभारी, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा किया गया एवं प्रो सैयद हैदर अली, अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। 






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही