उत्तर प्रदेश में 30 कारोड़ वृक्षारोपड़ का लक्ष्य


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इस वर्ष 30 करोड़ वृक्षारोपड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए आज प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने सम्बन्धित सभी विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की।

वर्चुअल बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि वृक्षारोपण हेतु निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम समय से पूरा कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण हेतु भूमि का चयन, अग्रिम मृदा कार्य, अच्छी गुणवत्ता के पौधों की पर्याप्त उपलब्धता अतिशिघ्र सुनिश्चित कर लिया जाये। जनपदों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला वृक्षारोपण समिति की बैठकें तत्काल आहूत की जायें, जिसमें वृक्षारोपण हेतु कार्ययोजना को अन्तिम रूप दिया जा सके। मुख्य सचिव ने कहा कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला वृक्षारोपण समिति की साप्ताहिक बैठकें हों तथा सभी मण्डलायुक्त पाक्षिक बैठकें कर वृक्षारोपण की तैयारियों एवं प्रगति की नियमित समीक्षा अवश्य करें। उन्होंने कहा कि अगले सोमवार को वह स्वयं सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर वृक्षारोपण के लिए की गयी तैयारियों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही