आलमबाग बस टर्मिनल और बसों का कराया जा रहा सैनिटाइजेशन


लखनऊ (ना.स.)। कोरोना महामारी और ब्लैक फंगस से बचने के लिए लोगों ने अपने आपको घरों में कैद कर लिया है। वहीं उत्तर प्रदेश परिवहन निगम कोविड-19 काफ्र्यू के दौरान भी लोगों को उनके घर पहुंचाने का कार्य कर रहा है। पिछले वर्ष भी लाकडाउन के दौरान परिवहन निगम के कर्मचारी रात दिन एक करके दूर दराज से आ रहे लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया था। जरूरत मंद लोगों की सुविधा के लिए परिवहन निगम के कर्मचारी अपनी परवाह किए बिना बसों का संचालन लगातार कर रहे हैं। अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और यात्रियांे की सुरक्षा के लिए परिवहन निगम बसों के सैनिटाइजेशन का कार्य करवा रही है। साथ ही बस यात्रियों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।

इस बावत यूपी रोडवेज इम्प्लाईज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष व प्रभारी आलमबाग बस टर्मिनल रूपेश कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी दूसरे लहर में ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं एसे मे लोगों को संक्रमित होने होने से बचाने के लिए परिवहन निगम के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लगातार आलमबाग बस टर्मिनल और बसों के सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। जिससे कि रोडवेजबस के यात्रियों और कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। रूपेश कुमार ने कहा कि रोडवेज बस यात्रियों को बस पर सवार होने से पूर्व मास्क लगाने के लिए भी परिचालक द्वारा प्रेरित किया जाता है। आलमबाग बस टर्मिनल और बसों का सैनिटाइजेशन करवाने में वसीम सिद्दीकी, रत्नेश कुमार व अन्य कर्मचारी लगातार कार्य कर रहे हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही