कोरोना संक्रमित परिवारों की मदद के लिए प्रतिदिन सैकड़ों थाली का वितरण कर रहा है मारवाडी समाज

 पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर ने मारवाडी रसोईघर का निरीक्षण किया

लखनऊ (ना.स.)। कोरोना से संक्रमित मरीज एवं उनके परिवार के भोजन की व्यवस्था के लिए मारवाड़ी समाज निःशुल्क मारवाड़ी थाली का वितरण कर रहा है। कोविड प्रोटोकाॅल के बीच मारवाड़ी थाली में साफ सफाई के साथ पोष्टिक भोजन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने आज मोतीनगर स्थित अग्रवाल कालेज पहुंच कर मारवाड़ी रसोईघर का निरीक्षण किया। बाद में उन्होंने संस्था की इस सेवा कार्य की सराहना की। उनके साथ लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल (टाटा), अनिल अग्रवाल, प्रदीप खेतान, असित, जितेंद्र, मनोज आदि मौजूद रहे।

निशुल्क मारवाडी थाली अभियान के संयोजक नीलेश अग्रवाल टाटा, लोकराम अग्रवाल ने कहा कि आज 500 थाली सुबह और शाम को मिलाकर वितरण किया गया। आज के भोजन में पकौड़ी की कढ़ी, आलू, परवल, रोटी, चावल, मीठा, सलाद बांटा गया। कोरोना से पीड़ित परिवार के लिए सुबह-शाम मारवाड़ी भोजन उपलब्ध रहेगा। लंच के लिए सुबह 10 बजे तक, डिनर के लिए शाम 4 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है। संयोजक नीलेश अग्रवाल टाटा ने बताया कि संस्था द्वारा कोविड-19 के सभी पोटोकाॅल के पालन के बीच भोजन तैयार कर वितरण कराया जा रहा है। लंच दोपहर 12ः30 तक एवं डिनर शाम 6ः30 से 7ः30 तक महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल मोतीनगर से लेना होगा। लोकराम ने बताया कि जो लोग यहां नही आ सकते वह आनलाइन भी थाली मगा सकते है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही