भाषा विश्वविद्यालय में 20 मई से होगा ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन

लखनऊ (ना.स.)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला ने उच्च शिक्षा द्वारा जारी कोविड-19 की परिस्थितियों में विश्वविद्यालय के संचालन से संदर्भित दिशा-निर्देशों के आधार पर 20 मई से पाठ्यक्रम संबंधित कक्षाएं एवं शिक्षण कार्य ऑनलाइन संचालित करने का निर्णय लिया है। 

विश्वविद्यालय के कुलसचिव अशोक कुमार अरविंद ने बताया कि परिसर में शिक्षकों एवं अधिकारियों की उपस्थिति के संबंध में यह निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं विभिन्न विषयों से संबंधित संकाय अध्यक्ष तथा विभागाध्यक्ष विश्वविद्यालय में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे व अन्य शिक्षक घर से ही ऑनलाइन पठन-पाठन का कार्य करेंगे। विश्वविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी।

साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि किसी भी विद्यार्थी एवं शिक्षक के करोना संक्रमित होने या अन्य चिकित्सीय कठिनाई होने पर पठन-पाठन से संबंधित गतिविधियां जारी रखने या ना रखने का निर्णय विभागाध्यक्ष द्वारा परिस्थितियों के अनुरूप लिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा की डिजिटल लाइब्रेरी में विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं प्रदेश के अन्य शिक्षकों द्वारा इ-कॉन्टेंट अपलोड किए गए हैं। कुलपति प्रो शुक्ला ने कहा कि सभी शिक्षकों को अपने विद्यार्थियों को इस पोर्टल के प्रयोग हेतु प्रोत्साहित करना चाहिए।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही