बुद्ध पूर्णिमा पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी बधाई

 

लखनऊ (ना.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। राज्यपाल ने अपने बधाई सन्देश में कहा है कि भगवान बुद्ध ने करूणा, दया, प्रेम, मैत्रीभाव और सेवाभाव का जो सन्देश मानव जीवन के उद्धार के लिये दिया है, उसकी प्रासंगिकता आज के इस युग में भी कम नहीं है। आनंदीबेन पटेल ने सभी लोगों से अपील की कि वे वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचने के लिये सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन कर स्वयं भी बचे तथा अपने परिवार को भी बचाये। इसके साथ ही राज्यपाल ने 18 आयु के ऊपर के लोग अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवाने की अपील की है।

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं कहा कि महात्मा बुद्ध का अहिंसा, करुणा और मैत्री का संदेश सम्पूर्ण मानवता के लिए अमूल्य निधि है। उन्होंने चित्त की शांति तथा हृदय में करुणा की शिक्षा दी। वर्तमान समय में महात्मा बुद्ध के बताये मार्ग पर चलकर विश्व में शांति एवं सद्भाव का वातावरण सृजित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि महात्मा बुद्ध का संदेश मानव मात्र के लिए हमेशा प्रासंगिक बना रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा बुद्ध की शिक्षा हम सभी को जीवन में धर्म का आचरण करने, नैतिक मूल्यों और अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित करती है। महात्मा बुद्ध ने विश्व कल्याण के लिए मैत्री भावना तथा बिना किसी भेदभाव के संगठित रहने पर बल दिया। साथ ही, अतीत या भविष्य का चिंतन न करके वर्तमान का सदुपयोग करने की शिक्षा दी। मुख्यमंत्री जी ने लोगों से आंशिक कोरोना कफ्र्यू का पूर्ण पालन करते हुए बुद्ध पूर्णिमा पर सभी धार्मिक अनुष्ठान घर पर ही करने की अपील की है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही