महर्षि यूनिवर्सिटी के 10 विद्यार्थियों का हुआ प्लेसमेंट

लखनऊ (ना.स.)। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी लखनऊ के कुलपति प्रो बीपी सिंह के मार्गदर्शन में इंडस्ट्री रिलेशन्स सेल के माध्यम से 10 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट किया गया। यह प्लेसमेंट विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव्स में इफार्म्स सोल्यूशन, ओयो, पार्थ इन्फ्राबिल्ड, क्लिकब्रिक्स, मिराज ग्रुप और बायाजूज कंपनियों में हुआ है।

कोविड-19 महामारी के बावजूद विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को लगभग 25 कम्पनीज में  एक हजार रोजगार के अवसर प्रदान किये गये हैं, जिसमें 10 विद्यार्थियों को कंपनियों से जॉब ऑफर प्राप्त हुए हैं। इन विद्यार्थियों में श्रवण कुशवाह, अब्दुल्ला खान, सिद्धार्थ मिश्रा, सिद्धार्थ दास, महिमा पांडे, अमृतश मिश्रा, हर्षित किरण, हिमांशी मित्तल, अनिल निमेश एवं संजय चावरे शामिल हैं। 

विश्वविद्यालय की हेड ट्रेनिंग प्लेसमेंट नेहा श्रीवास्तव ने बताया कि विवि द्वारा प्लेसमेंट के साथ ही साथ ट्रेनिंग के लिए भी प्रतिबद्धता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 1 जून से सात दिवसीय ऑनलाइन प्री-प्लेसमेंट ट्रेनिंग शुरू की जा रही है। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट के लिए आईआईटी बाम्बे के साथ एमओयू हस्ताक्षरित किया गया है, साथ ही साथ इंटर्नशाला में अब तक स्टाइपेंड बेस्ड इंटर्नशिप में 24 विद्यार्थी चयनित हुए हैं। जून माह में सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए हियर टेक्नोलॉजी में जिओटेक एवं मैपिंग पर इंटर्नशिप होनी निर्धारित है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही