दोनों ही झूठे हैं और काम करने में फेल हैंः राहुल गांधी

लखनऊ (ना.स.)। कोरोना वायरस महामारी के दूसरी लहर का रौद्र रूप धारण करने से अक्सीजन, वेन्टिलेटर, बेड आदि की कमी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा कि कि पीएम केयर्स के वेंटिलेटरों और और पीएम में कई समानताएं हैं। दोनों ही झूठे हैं और काम करने में फेल हैं।


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि दोनों का हद से ज्यादा झूठा प्रचार-दोनों ही अपना काम करने में फेल-जरूरत के समय, दोनों को ढूंढना मुश्किल है। भारत में कोरोना वायरस के दूसरे लहर का प्रकोप लगातार जारी है। हालाकि अब धीरे धीेरे इसमें कमी आ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में रविवार को कोरोना के 2,82,086 नए मामले सामने आए। कोरोना मामलों में बीते हफ्ते के दौरान तेजी से गिरावट देखने को मिली है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही