ज्ञान कुंज एकेडमी द्वारा निकाला गया भव्य तिरंगा यात्रा

भाटपार रानी। बेलपार पंडित स्थित ज्ञान कुंज एकेडमी में अमृत महोत्सव मनाने के क्रम में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य धनंजय पांडेय के नेतृत्व में गाने-बाजे के साथ छात्र छात्राओं ने हर हाथ में तिरंगा लेकर पूरे जोश के साथ भारत माता की जय बोलते हुए रैली की शुरुआत किया। 

विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर विद्यालय से रैली को रवाना किया। रैली बेलपार चौराहे होते हुए तहसील मुख्यालय पहुंची जहां तहसील अधिकारी चंद्रचुण तिवारी व प्रबंधक राजेश कुमार सिंह की उपस्थिति में एसडीएम भाटपार रानी  अरुण वर्मा ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली बीआरडी इंटर कॉलेज, केन यूनियन, दुर्गा मंदिर, मस्जिद, रतासिया मोड, शिव मंदिर, स्टेशन होते हुए बेलपार पंडित ज्ञान कुंज एकेडमी पर पहुंची। रैली में बच्चों ने मनमोहक झांकी प्रस्तुत किए। जिसमें आराध्या राय (भारत माता), नव्या वर्मा (माता दुर्गा), अंजली वर्मा (झांसी की रानी), आरुषि (सरस्वती माता), आयुष कुमार (भीमराव अंबेडकर), निखिल कुमार (राजगुरु), आदर्श पांडेय (सुखदेव), अभिनव पांडेय (जवाहरलाल नेहरू), अतुल प्रजापति (महात्मा गांधी), आदित्य शर्मा (भगत सिंह) बने थे। 

इस अवसर पर परेड का नेतृत्व राशिद अंसारी व शौर्य तिवारी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अभिषेक रजक, हरिओम कुमार, सद्दाम हुसैन, अंगद प्रसाद, वेद प्रकाश भारती, कुमारी अमृता, अंकिता पांडे, रितु कुशवाहा, इशरत, सिंपी राय, ज्योति, कुसुम यादव, आदि ने रैली को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया इस अवसर पर विद्यालय के कर्मचारियों अवधेश यादव, हीरालाल, जीतेन्द्र यादव, गुड्डू, नन्हे सिंह ने भी रैली को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही