आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा यात्रा और पोस्टर मेकिंग का किया गया आयोजन


लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ की एनसीसी यूनिट द्वारा आज 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' के तत्वावधान में तिरंगा यात्रा निकाली गई। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

विश्वविद्यालय की रोवर्स-रेंजर्स यूनिट ने बुधवार को आजादी के 75 वे़ं अमृत महोत्सव के अंतर्गत 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम मे तिरंगा यात्रा का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनबी सिंह के नेतृत्व में किया। उत्साह वर्धन के लिए यात्रा के दौरान तिरंगा लहराकर देशभक्ति के नारे लगाए गए। तिरंगा यात्रा का संचालन नोडल अधिकारी (रोवर्स-रेंजर्स) मो0 शारिक, रोवर्स प्रभारी डॉ सिद्धार्थ सुदीप एवं रेंजर्स प्रभारी डॉ आमिना द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त रोवर्स-रेंजर्स यूनिट द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के इतिहास और इसके महत्व पर पोस्टर का प्रदर्शन भी किया गया।

इसी क्रम में अमृत महोत्सव के अंतर्गत 'हर घर तिरंगा कार्यक्रम' मे तिरंगा यात्रा थीम पर पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन कुलपति प्रो. एनबी सिंह के मार्गदर्शन में किया गया।

पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम के आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना तृतीय इकाई के स्वयंसेवकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। पोस्टर मेकिंग के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की शहादत को स्मरण करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में सहायक अधिष्ठाता, छात्र कल्याण डॉ. शचीन्द्र शेखर के नेतृत्व में सभी विद्यार्थियों और स्वयंसेवकों ने पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम के माध्यम से आज़ादी के महापुरुषों का स्मरण किया।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही