भाषा विश्वविद्यालय में "तिरंगा का सफ़र" विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में *आजादी के अमृत महोत्सव* के अंतर्गत मनाए जा रहे *हर घर तिरंगा* कार्यक्रम में महिला अध्ययन केंद्र, एनसीसी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना द्वार *तिरंगे का सफर* विषय पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन विश्वविद्यालय कुलपति प्रो एनबी सिंह द्वारा किया गया। 

कुलपति ने विद्यार्थियों को देश के हित तथा कल्याण को सर्वोपरि रखने का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने इस प्रदर्शनी के लिए पोस्टर तथा स्लोगन बनाकर भागीदारी की। कार्यक्रम के विषय पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को 15 अगस्त 2022 को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. नलिनी मिश्रा, समन्वयक महिला अध्ययन केंद्र, एएनओ एनसीसी डॉ ले. बुशरा अलवेरा तथा डॉ पूनम चौधरी द्वारा किया गया। 

इसके साथ ही विश्वविद्यालय में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच देश प्रेम की भावना को विकसित करना रहा। कार्यक्रम में अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो तनवीर खदीजा सहायक आचार्य डॉ हारून रशीद एवं डॉक्टर आमीना हुसैन एवं गेस्ट फैकल्टी सदफ, शिखा एवं रिसर्च स्कॉलर सीमा उपस्थित रहे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही