महिलाओं के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के आरोप में राजीव चतुर्वेदी पर एफआईआर दर्ज

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीबीडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पाश्र्वनाथ सोसाइटी की महिलाओं ने सोसाइटी के ह्वाट्सएप ग्रुप में राजीव चतुर्वेदी नामक व्यक्ति द्वारा महिलाओं के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराया है।

पाश्र्वनाथ सोसाइटी की महिलाओं द्वारा थाना प्रभारी बीबीडी को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया है कि पाश्र्वनाथ सोसाइटी के ही निवासी कुंवर श्रीवास्तव द्वारा बनाए गए ह्वाट्सएप ग्रुप में जिसमें सोसाइटी की महिलाएं भी शामिल हैं, में राजीव चतुर्वेदी जो पाश्र्वनाथ सोसाइटी में कुछ दिन पूर्व निवास करते थे जो अब मन्नत सोसाइटी में रहते हैं के द्वारा महिलाओं के प्रति असभ्य और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है। जिससे उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचा है और वे अपमानित महसूस कर रही हैं। 

महिलाओं के प्रार्थना पत्र पर थाना प्रभारी ने ह्वाट्सएप ग्रुप में अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के आरोप में राजीव चतुर्वेदी के खिलाफ धारा 509, 67 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही