भाषा विश्वविद्यालयः विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

लखनऊ। विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के शिक्षक और छात्रों द्वारा विभिन्न सामाजिक आउटरीच कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 

आईसीएसएसआर द्वारा स्वीकृत लघु परियोजना की प्रोजेक्ट निदेशक डॉ प्रियंका सूर्यवंशी ने अपनी टीम अजरा खातून और अनीता बिंद (क्षेत्र जांचकर्ता) के साथ स्तनपान के बारे में जागरूकता लाने के उद्देश्य से ग्रामीण और शहरी मलिन बस्तियों में रहने वाली धात्री महिलाओं का सर्वेक्षण किया। उन्होंने यह जागरूकता अभियान बीकेटी के गोएला गांव व आदिल नगर में चलाया। 

डॉ प्रियंका सूर्यवंशी ने बताया कि महामारी के बाद सतत विकास के लिए स्तनपान महत्वपूर्ण है क्योंकि यह न केवल पोषण में सुधार करता है पर इसके साथ साथ खाद्य सुरक्षा भी सुनिश्चित करता है। इस अभियान के अन्तर्गत शिशुओं के वजन और लंबाई का आकलन भी किया गया और भ्रमित करने वाली पोषण प्रथाओं के कारण होने वाले कुपोषण के बारे में जागरूक किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही