भाषा विश्विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवसः विद्यार्थी एवं शिक्षकों को किया गया सम्मानित

लखनऊ। आजादी की 75वी अमृत वर्षगांठ पर केएमसी भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में  कुलपति प्रो एनबी सिंह की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ सांस्कृतिक समिति द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रो एनबी सिंह ने कहा कि हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि वीर शहीदों ने अपने वतन के लिए जो कुर्बानी दी उसका मान रखते हुए हम सदैव देश हित में कार्य करेंगे।

विश्वविद्यालय द्वारा एनसीसी कैडेट स्वाति मौर्य को गणतंत्र दिवस परेड लखनऊ 2021  का हिस्सा बनने एवं विश्वविद्यालय की एनसीसी इकाई के प्रथम बैच में वरिष्ठ अधिकारी के रूप में अपनी भागीदारी देने के लिए सम्मानित किया गया एवं नक़द पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही ग्यारहवें राष्ट्रीय वोवेनाम चौंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के लिए शारीरिक शिक्षा विभाग की छात्रा मानसी गौतम को खेल में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया एवं नक़द पुरस्कार दिया गया। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

व्यवसाय प्रबंधन विभाग के सह आचार्य डॉ मुशीर अहमद को 12वे वैश्विक नेतृत्व शिखर सम्मेलन 2022 में प्रेरणादायी सर्वश्रेष्ठ शिक्षाविद पुरस्कार प्राप्त करने पर विश्वविद्यालय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देश भक्ति विषय पर कविता पाठ किया एवं कुलपति प्रोफेसर एनबी सिंह के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी चलाया गया जिसके संयोजक कुलानुशासक डॉ नीरज शुक्ल एवं डॉ नलिनी मिश्रा, समन्वयक, महिला अध्ययन केंद्र रहे।

कार्यक्रम में कुलसचिव अजय कृष्ण यादव, वित्त अधिकारी प्रवीण त्रिपाठी, परीक्षा नियंत्रक भावना मिश्रा, प्रो तनवीर खदीजा, डॉ प्रियंका सूर्यवंशी, डॉ रुचिता सुजय चौधरी, डॉ हारून रशीद, डॉ राम दास आदि शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही