भाषा विश्वविद्यालय में चल रहे खेल महोत्सव का समापन

  • प्रतिभागियों ने अपने अच्छे कौशल का प्रदर्शन किया

लखनऊ। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के शारीरिक शिक्षा विभाग एवं स्पोर्ट क्लब के संयुक्त तत्वाधान में विश्वविद्यालय कुलपति प्रो एनबी सिंह के निर्देशन में चल रहे विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के साथ खेल महोत्सव का आज समापन किया गया। 

खेल प्रतियोगिताओं के आज फाइनल मुकाबले खेले गये जिसमें टेबल टेनिस (पुरूष) मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः विपिन गौतम, गोविंद रावत एवं दीपांशु ने प्राप्त किये। टेबल टेनिस (महिला) मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः प्रीती, तसनीम एवं सामराज्ञी ने प्राप्त किया। गोला फेंक प्रतियोगिता (पुरुष) मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः जसवंत, शहज़ाद एवं अंकित गुप्ता ने प्राप्त किये। गोला फेंक (महिला) मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशःसामराज्ञी, गुलप्शा एवं प्रीती ने प्राप्त किये। 

आयोजक समिति सदस्यों डॉ शारिक, डॉ नलिनी मिश्रा, तथा डॉ जावेद अख्तर द्वारा विजेताओं को शुभकामनाएँ दी गई। आगामी 5 सितंबर को सभी विजेताओं को मेडल एवं सर्टिफ़िकेट के साथ पुरस्कृत किया जाएगा। फाइनल मुकाबले का संचालन शारीरिक विभाग के शिक्षक डॉ हसन मेहदी द्वारा किया गया। विश्वविद्यालय शिक्षक को एवं विद्यार्थियों ने सभी खिलाडियों का उत्साह वर्धन किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही