चालको एवं परिचालकों के बैंक खातों में किया गया वर्दी का भुगतान

लखनऊ। परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह द्वारा परिवहन निगम के समस्त चालकों एवं परिचालकों की वर्दी के लिए ऑनलाइन उनके बैंक खाते में सीधे भुगतान कंप्यूटर पर बटन दबाकर किया गया। 

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के चालकों एवं परिचालकों को उनकी ड्यूटी के समय वर्दी में रहने तथा अनुशासित रहते हुए यात्रा के दौरान यात्रियों को सुगम यात्रा सुविधा उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिगत समस्त चालको एवं परिचालकों को वर्दी के लिए टेढ़ी कोठी परिवहन निगम मुख्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में निर्धारित धनराशि ऑनलाइन माध्यम उनके बैंक खातों में सीधे भेजा गया। 

चालकों एवं परिचालकों की वर्दी का पैसा उनके बैंक खाते में भेजे जाने की सुविधा का स्वागत करते हुए यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष रुपेश कुमार ने कहा कि इससे चालकों परिचालकों को बहुत सुविधा मिलेगी।

उक्त कार्यक्रम को सफल बनाए के लिए लखनऊ क्षेत्र के कर्मियों नें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान परिवहन निगम के अध्यक्ष आरके तिवारी प्रबंध निदेशक संजय कुमार अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग मुख्य प्रधान प्रबंधक नरेंद्र कुमार एवं एआरएम फाइनेंस राज कुमार निगम समेत निगम के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही