परिवहन निगम के कर्मचारी यात्रियों को सेवा प्रदान करते हैं इसलिए उनका स्वस्थ रहना जरूरीः रूपेश कुमार

  • आलमबाग डिपो पर निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन: शुगर, कैस्ट्रॉल और थायराइड की निशुल्क जांच की गई

लखनऊ। रोडवेज इंप्लाइज यूनियन लखनऊ क्षेत्र के पदाधिकारियों ने परिवहन निगम के चालकों परिचालकों एवं कर्मचारियों को स्वस्थ एवं चुस्त दुरूस्त रखने के लिए एक आलमबाग बस टर्मिनल पर निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों कर्मचारियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। निःशुल्क जांच शिविर में तेजस पैथालॉजी बंगला बाजार लखनऊ द्रारा अनूप राठौर, मोहित ने कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं ब्लड सेंपल लेकर शुगर, कैस्ट्रॉल और थायराइड की निशुल्क जांच की। 

यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि परिवहन निगम एक ऐसा विभाग है जो सीधे जनता से जुड़ा हुआ है और जनता को सेवा प्रदान कर रहा है। इसलिए निगम कर्मियों का स्वस्थ रहना बहुत आवश्यक होता है। क्योंकि जब वे स्वस्थ रहेंगे तभी यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान कर पाएंगे और सुगमता से यात्रा करा पाएंगे। 

निःशुल्क जॉच शिविर में यूपी रोडवेज इम्लाइज यूनियन के लखनऊ क्षेत्र पदाधिकारियों के साथ आलमबाग डिपों शाखा के पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। निःशुल्क जांच शिविर में प्रदेश उपाध्यक्ष रूपेश कुमार, कर्मचारी नेता वसीम सिद्धिकी, ओम नरायन, शीतल प्रसाद, अशोक कुमार आदि पदाधिकारियों ने मौजूद रहकर जांच शिविर में कर्मचारियों का सहयोग किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही