आईईटी लखनऊ की टीम को स्मार्ट इंडिया हैकाथन 2022 का राष्ट्रीय विजेता घोषित किया गया

  • आईईटी के निदेशक प्रो विनीत कंसल ने टीम को जीत की बधाई दी 

लखनऊ। इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ के विद्यार्थियों की टीम को इनोवेशन सेल शिक्षा मन्त्रालय भारत सरकार द्वारा स्मार्ट इंडिया हैकाथन 2022 का राष्ट्रीय विजेता घोषित किया गया है।

यह स्मार्ट इंडिया हैकाथन 2022 जयपुर में आयोजित की गई थी। यह 36 घंटे नॉन स्टॉप चलने वाली हैकाथन थी। इसका परिणाम कल 26 अगस्त को देर शाम घोषित किया गया।

निदेशक प्रो विनीत कंसल ने संस्थान की टीम को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई देते हुए कहा कि इस हैकाथन में संस्थान की टीम ने प्रतिभाग किया था। इस टीम में हर्षित चौरसिया, प्रतीक पाल, उत्कर्ष पांडेय, आरुषि सिंह, मोहक श्रीवास्तव और उत्कर्ष अग्रवाल टीम में शामिल थे।

उन्होंने बताया कि संस्थान की टीम ने इस नान स्टॉप चलने वाले स्मार्ट इंडिया हैकाथन में प्रतिभाग किया था। टीम के द्वारा हैकाथन में दी गयी प्रॉब्लम का समाधान प्रस्तुत कर राष्ट्रीय स्तर पर स्थान बनाया है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही