सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन


देवरियाः 23 अक्टूबर, 2020
जिला सहकारी बैंक के सभागार में सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य प्रभारी बृज मोहन, जिला प्रभारी राजन वैदिक एवं सिविल कोर्ट देवरिया के अधिवक्ता प्रमोद कुमार यादव जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सभा (प्रसपा) द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पतंजलि परिवार देवरिया द्वारा मुख्य अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पतंजलि युवा भारत के राज्यप्रभारी बृज मोहन ने कहा कि युवा ही देश को बदल सकते हैं। युवाओं के अंदर देश को बदलने की अपार छमता है। उन्होंने शिक्षा एवं ज्ञान में अंतर बताते हुए कहा कि शिक्षा का मतलब सूचना या इन्फॉर्मेशन है तथा उसे जीवन में उतारना ही ज्ञान है। देवभूमि देवरिया के योग कार्यो की प्रसंशा करते हुए देवरहवा बाबा के प्रति भी उन्होंने अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे उनका भी दर्शन प्राप्त करने का सौभग्य प्राप्त हो चुका है। वह एक महायोगी थे जिनसे हम सभी को प्रेरणा लेते हुए योग सेवा को और आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।


उन्होंने गुरु की महत्ता को बताते हुए कहा कि हम सब के भीतर गुरु के प्रति अथाह श्रद्धा और समर्पण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देवरिया में योग की अलख जग रही है और देवरिया अब योगमय हो रहा है। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन पर खुशी जाहिर करते हुए युवा भारत जिला प्रभारी अर्जुन, योगाचार्य यतेन्द्र, प्रदीप यादव को धन्यवाद दिया एवं उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में भी सोशल मीडिया पर पतंजलि देवरिया ने सिर्फ जिले में ही नही बल्कि प्रदेश में नम्बर 1 पर अपना स्थान बनाया जिसका सम्पूर्ण श्रेय जिला सोशल मीडिया प्रभारी प्रदीप यादव को जाता है।


कार्यक्रम मंे मऊ के युवा भारत जिला प्रभारी राजन वैदिक ने ताड़ासन और वृक्षासन को विस्तार पूर्वक समझाते हुए कहा कि इसके अभ्यास से अनिद्रा, तनाव, जैसे रोगों से निजात पाया जा सकता है। इससे मन एकाग्र होता है तथा शरीर एवं दिमाग संतुलित रहता है। अधिवक्ता प्रमोद कुमार यादव ने पतंजलि देवरिया द्वारा हो रहे सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर की प्रसंशा करते हुए कहे कि आज समाज को योग और आयुर्वेद के ज्ञान की नितांत आवश्यकता है। इससे हम सब स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी सकेंगे। कार्यक्रम में जिला जिला किसान सेवा समिति प्रभारी गुलाब यादव, जिला महिला पतंजलि योग समिति प्रभारी कुसुम, जिला योग प्रचारक दीपक वर्मा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी प्रदीप यादव, शिव वर्मा, सद्दाम, सूरज गुप्ता, संजय सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही