एकेटीयूः पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आनलाईन साक्षात्कार शुरू


लखनऊः 12 अक्टूबर, 2020
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में आज कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए फेज-1 के लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन किया गया। साक्षात्कार का क्रम 15 अक्टूबर, तक चलेगा।


डीन पीजीएसआर प्रो एमके दत्ता ने कहा कि आज पहले दिन चार ब्रांचों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन साक्षात्कार आयोजित किये गए। इन ब्रांचों में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और केमिस्ट्री शामिल है। इलेक्ट्रिकल में 10, केमिकल में 3, मैनेजमेंट में 14, और केमिस्ट्री में 3 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया था, जिसके क्रम में इलेक्ट्रिकल और मैनेजमेंट में एक-एक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे बाकी सभी अभ्यर्थी ऑनलाइन साक्षात्कार में शामिल हुए। मंगलवार को दूसरे दिन कंप्यूटर साइंस, टेक्सटाइल, फिजिक्स और मैथेमेटिक्स ब्रांचों के साक्षात्कार आयोजित किये जायेंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही