एकेटीयू: "भविष्य के लिए कैसे तैयारी करें छात्र" विषय पर वेबिनार का आयोजन


लखनऊ:10 अक्टूबर, 2020


डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में कुलपति प्रो विनय पाठक की अध्यक्षता में आत्मनिर्भर भारत अभियान के आवाहन में ऑनलाइन विशेष व्याख्यानमाला का नौवां व्याख्यान आयोजित किया गया । यह व्याख्यान माला हाउ टू बी रेडी फॉर फ्यूचर विषय पर आयोजित किया गया।


इस अवसर पर आरजे कॉर्प ग्रुप के मुख्य सूचना अधिकारी डॉ कमल कर्नाटक ने बतौर मुख्य वक्ता प्रतिभाग किया।


कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए डीन उद्यमिता एवं स्नातक प्रो सुबोध वैरिया ने कहा कि विवि के इनोवेशन और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए इन्क्यूबेशन एवं स्टार्टअप हेतु प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है। विवि द्वारा कलाम इंट्रेप्रन्योर्शिप लीग, स्टार्टअप परिक्रमा और इनोवेशन गैलरी जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से विवि के सम्बद्ध संस्थानों के विद्यार्थियों स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करावा रहा है| 


विवि के प्रति कुलपति प्रो विनीत कंसल ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को मूर्तरूप प्रदान करने के लिए वोकल फ़ॉर लोकल के मंत्र को आत्मसात करने की आवश्यकता है। इसी क्रम में विवि द्वारा एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम में एमएसएमई विभाग के साथ मिलकर कार्य कर रहा है| 


डॉ कर्नाटक ने व्याख्यान ने विद्यार्थियों से आत्मनिर्भर अभियान से जुड़ने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि हमें समय के अनुरूप स्वयं को बदलने की जरुरत है। पहले इंजीनियर्स जॉब सीकर हुआ करते थे पर अब इंजीनियरों को जॉब क्रियेटर की भूमिका में आना पड़ेगा। उन्होंने कहा आत्मनिर्भर अभियान की अवधारणा मेन्युफेक्चरिंग इंडस्ट्री में क्रांति लाने पर आधारित है। ऐसे में हमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित जनोपयोगी उपकरणों के विकास करने की है। इस ऑनलाइन व्याख्यान में विवि के सम्बद्ध संस्थान के लगभग 450 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। व्याख्यान का संचालन अभिषेक नंदन ने किया| 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही