एकेटीयू: यूपीएसईई की काउंसलिंग में अंतिम वर्ष के रिजल्ट के प्रतीक्षारत छात्र भी भाग ले सकेंगे


लखनऊ:19 अक्टूबर, 2020


एकेटीयू में अब वे छात्र भी काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं जिनका अन्तिम वर्ष का रिजल्ट अभी घोषित नहीं हुआ है। यह जानकारी देते हुए एकेटीयू के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने कहा कि आज शुरू हुई काउंसिलिंग में तमाम बच्चों ने हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर जानकारी दी थी कि उनके रिजल्ट बोर्ड या यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित नहीं किया गया है इस लिए वे काउंसलिंग में भाग नहीं ले पा रहे हैं।


इस सूचना के बाद यूपीएसईई कार्यालय द्वारा एक प्रोफॉर्मा वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। ऐसे समस्त अभ्यर्थी जिनके बोर्ड एवं विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक अंतिम वर्ष का परिमाण घोषित नहीं किया गया है। वह सभी इस प्रोफॉर्मा को सेल्फ डिक्लरेशन के आधार पर अपलोड कर काउंसलिंग में प्रतिभाग कर सकते हैं। 


उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को अर्हता प्रमाण पत्र के स्थान पर इस प्रोफॉर्मा को अपलोड करना होगा, जिसके बाद वह सफलता पूर्वक काउन्सलिंग में प्रतिभाग कर सकेंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही