एकेटीयूः वर्चुअल कैम्पस ड्राइव में 19 लाख के पैकेज पर एक दिव्यांग विद्यार्थी का चयन


लखनऊः 06 अक्टूबर, 2020 
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के प्रयास से एकेटीयू में दिव्यांग जनों हेतु आयोजित अमेजन कम्पनी की वर्चुअल कैम्पस ड्राइव में 19 लाख के पैकेज पर एक दिव्यांग विद्यार्थी का चयन हुआ। अमेजन की यह वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव विवि के डॉ अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडीकैप, कानपुर के दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गयी थी। इस वर्चुअल ड्राइव में ड्राइव कुल 19 दिव्यांग विद्यार्थी शार्टलिस्ट हुए थे, जिसमें से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग 2020 बैच के आरिफ खान, का चयन हुआ है।  


कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने कहा कि विवि की यूनिवर्सिटी इंडस्ट्री इंटरफेस सेल द्वारा लगातार वर्चुअल ड्राइव आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि द्विव्यांग जनों हेतु अच्छी कंपनियों में जॉब के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए विवि द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।    


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही