प्रदेश अध्यक्ष रामजी त्रिपाठी की मांग पर परिवहन निगम कर्मियों के सातवें वेतनमान का भुगतान शिध्र करने का आश्वासन

 
लखनऊः 20 अक्टूबर, 2020
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के मुख्यालय में प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रामजी त्रिपाठी द्वारा दिए गये 19 सुत्री मांगो पर विचार विचार करते हुए कर्मचारियों के सातवें वेतन आयोग का भुगतान किस्तों में शीध्र करने का आश्वासन दिया गया। यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि सेवानिवृत कर्मचारियों को उसी दिन ग्रच्युटी/नगदी का भुगतान करने, मृतक आश्रितों की नियुक्ति सेवानिवृति के आधार पर वर्षवार नियुक्त करने, संविदा कर्मियों एवं वाह्य स्रोत कर्मियों के वेतन से कटौती तत्काल बन्द कर उनके बकाए का भुगतान कराने, बसों का बेड़ा बढ़ाए जाने का आश्वासन दिया गया।


बैठक में विशेष सचिव परिवहन अखिलेश कुमार मिश्रा, प्रबन्ध निदेशक/परिवहन आयुक्त धीरज शाहू, अपर प्रबन्ध निदेशक राधे श्याम एंव श्री एस.के.दुबे (प्रशासन), यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के महांमत्री  तेजबहादुर शर्मा, संगठन मंत्री राजकुमार तोमर, प्रान्तीय उपाध्यक्ष शिवम त्रिपाठी इत्यादि लोग शामिल रहे। 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही