भक्ति रस का भजन सुनाकर महिलाओं ने भक्ति का संचार किया

 



लखनऊः 08 अक्टूबर, 2020
भक्ति रस का अपना अलग अथाह आनन्द का समुद्र है। राष्ट्रीय पुस्तक मेला समिति और लखनऊ पुस्तक मेला समिति द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के क्रम में भक्ति की अविरल धारा बही। बाल युवा प्रतिभागियों के संग ही लोक संगीत से जुड़ी महिलाओं ने भजन सुनाकर भक्ति भाव का संचार किया।


डा.करुणा पांडेय की उपस्थिति मे सुषमा अग्रवाल ने ‘मत कर तू अभिमान रे बन्दे‘‘, अर्चना अग्रवाल ने ‘अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं‘‘, आरती गुप्ता ने ‘तेरा आसरा है‘‘, भजन मधुर स्वरों में सुनााया। पूनम द्विवेदी ने ‘आली री मेरे नैनन आन पड़ी‘‘, अंजु गुप्ता ने ‘कभी राम बन के कभी श्याम बन के‘‘, भजन सुना कर भक्ति का माहौल बना दिया तो शाम को बच्चों ने तोतली और मीठी जुबान में भजनों के माध्यम से प्रभु को याद किया।


उन्नति श्री के भजन ‘श्रीराम चन्द्र कृपालु भजमन‘‘, पर स्तुतिमय नृत्य से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। शिवांगी गुप्ता ने ‘ओ कान्हा मुरली की धुन सुना दे‘‘, में भक्ति भरा इसरार किया तो आर्या सिंह ने ‘राधे की ज्योत अलौकिक‘‘, में महिमा का बखान किया। अविका गुप्ता, यशस्वी पोरवाल, तेजस्वी पोरवाल, अनुष्का वर्मा, ऐश्वर्या, अक्षिता सिंह, आन्या मदार सहित 38 प्रतिभागियों ने शामिल होकर ईष्वरीय भक्तिमय वातावरण बनाए रखा। ऑनलाइन पुस्तक मेला गतिविधियों के मंच को ज्योती किरन के संयोजन में सजाया गया। मेला संयोजक मनोज सिंह चंदेल ने बताया कि आज इन आनलाइन प्रतियोगिताओं में राजधानी के अलावा बिहार, मुंबई, झारखन्ड से भी कला प्रेमी शामिल होकर कार्यक्रम का हिस्सा बने।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही