राष्ट्रीय शिक्षा नीति का चरणबद्ध तरीके से होगा क्रियान्वयन : कलराज मिश्र


> राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 पर 21 से होगा कुलपति संवाद


> राज्यपाल की अध्यक्षता में उच्च शिक्षा टास्क फोर्स की बैठक


जयपुर : 07 अक्टूबर, 2020 


राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने कहा है कि बदलते वैश्विक परिदृश्य में ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्थाओं की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए शिक्षा में गुणवत्ता, नवाचार और अनुसंधान को बढावा देने की आवश्यकता है। राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में शिक्षा के लिए आवश्यक राष्ट्रीय भावनाओं और बारिकियों का समावेश परिलक्षित हो रहा है। राज्यपाल ने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 का चरणबद्ध तरीके से क्रियान्वयन किया जायेगा। श्री मिश्र मंगलवार को यहां राजभवन से वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के क्रियान्वयन के लिए आयोजित टास्क फोर्स की विशेष बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि राज्य में उच्च शिक्षा की चुनौतियों और कोविड-19 के दौरान विश्वविद्यालयों में अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था हेतु राज्यपाल कलराज मिश्र की पहल पर 10 अप्रेल, 2020 को टास्क फोर्स का गठन किया गया था। इस टास्क फोर्स की बैठकें लगातार हो रही हैं। अब तक टास्क फोर्स की आठ बैठकें आयोजित हो चुकी हैं। राज्यपाल कलराज मिश्र की अध्यक्षता में 30 अप्रेल और 06 अक्टूबर को विशेष बैठक और राज्यपाल के सचिव सुबीर कुमार की अध्यक्षता में 13 अप्रेल, 22 अप्रेल, 24 अप्रेल, 27 अप्रेल, 02 जून, और 20 अगस्त को टास्क फोर्स की बैठक हुई थीं।


राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश के राज्य वित्तपोषित विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को बैठक में तीन निर्देश दिये। पहला, राज्यपाल ने कुलपतियों से कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के ऐसे बिन्दुओं को सर्वप्रथम चिन्हित किया जाये, जिन्हें  विश्वविद्यालयों में एक माह में आसानी से प्रारम्भ किया जा सकता है। विश्वास के साथ गहन चिंतन के अनुरूप कार्य करे ताकि विधिक बाधाओं का भी निराकरण हो सके। दूसरा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जिन बिन्दुओं पर वृहद योजना बनानी है, उसके लिए एक सप्ताह मे उप समितियों का गठन करें और एक से दो माह में योजना का प्रारूप समितियों से प्राप्त कर लें और तीसरा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार जिन समितियों /परिषदों में विश्वविद्यालय स्तर पर परिवर्तन किये जाने हैं, उसके लिए कुलपतिगण समयानुसार कार्यवाही करें।


राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर राज्य विश्वविद्यालयों की माइक्रो टास्क फोर्स ने ब्रेन स्टोर्मिग सैशन कर राजभवन को अनुशषाएं भेज दी हैं। श्री मिश्र ने राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा व कृषि विश्वविद्यालय कोटा द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति की गाइडलाइन के अनुरूप कार्य करने की तैयारी पर प्रंशसा व्यक्त की। बैठक में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय,कोटा के कुलपति प्रो. आर.ए. गुप्ता, भरतपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.के.एस धाकरे, कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के कुलपति डाॅ. जे.एस. संधू, जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी.सी. त्रिवेदी, विधि विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. देवस्वरूप, पूर्व कुलपति प्रो. ए.के. गहलोत और काॅलेज शिक्षा आयुक्त संदेश नायक ने भी विचार व्यक्त किये। प्रारम्भ में बैठक की जानकारी राज्यपाल के सचिव सुबीर कुमार ने दी। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख विशेषाधिकारी शगोविन्द राम जायसवाल भी मौजूद थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही