एकेटीयूः द्वितीय फेज में 100 करोड़ रूपये की योजनाओ का शिलन्यास


लखनऊः 20 अक्टूबर, 2020
कोविड 19 महामारी के लाॅकडाउन के लम्बे समय के बाद अब कॉलेज एवं संस्थानों के खुलने की प्रक्रिया आरम्भ हो रही है। ऐसे में प्राविधिक विश्वविद्यालय ने ऐसी विषम परिस्थितियों के दृष्टिगत शासकीय संस्थानों में आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने का बीड़ा उठाया है। इन कार्यों से कोविड उपरान्त की पठन पाठन की प्रक्रिया में छात्रों की स्वास्थ्य रक्षा को प्राथमिकता प्रदान की जा सकेगी।


विगत दिनों पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती  के उपलक्ष्य में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के सरकारी सहायतित सम्बद्ध तकनीकी संस्थानों एवं तकनीकी विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता सुधार हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 200 करोड़ की योजना शुरू की गयी थी। योजना के सफलता पुर्वक सम्पन्न होते देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा इस योजना के द्वितीय फेज में 100 करोड़ रूपये की योजनाओ का शिलन्यास किया गया।


एकेटीयू के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि द्वितीय फेज की परियोजना में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत संस्थानो एवं तकनीकी विश्वविद्यालयों के इन्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें पंडित दीन दयाल उपाध्याय गुणवत्ता सुधार योजना के अंतर्गत इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी लखनऊ में छात्रावास का निर्माण, बुन्देलखण्ड इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी झांसी में 100 छात्र क्षमता के छात्रावास का निर्माण कार्य, उत्तर प्रदेश टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट कानपुर में ट्यूटोरियल कक्षों का निर्माण कार्य, फैकल्टी आफ आर्कीटेक्चर एकेटीयू लखनऊ में फर्नीचर्स निर्माण, पर्यावरण प्रयोगशाला का उच्चीकरण का कार्य, पुस्तकालय का विस्तार, फोटोग्राफी लैब का उच्चीकरण, बम्बू मिशन केन्द्र की स्थापना का कार्य, एवं राजकीय इंजीनियरिंग कालेज बांदा में मेस का निमार्ण कार्य, संस्थान के के लिए फर्नीचर्स, राजकीय इंजीनियरिंग कालेज बिजनौर संस्थान के लिए फर्नीचर्स, राजकीय इंजीनियरिंग कालेज आजमगढ़ में संस्थान के लिए फर्नीचर्स, आईटी मैकेनिकल एवं सिविल इंजी हेतु कम्प्यूटर लैब, राजकीय इंजीनियरिंग कालेज अम्बेडकर नगर में छात्रावास निर्माण, फर्नीचर्स, प्रयोगशाला में सिविल कार्य, राजकीय इंजीनियरिंग कालेज कन्नौज में 100 छात्र क्षमता के छात्रावास का निर्माण, राजकीय इंजीनियरिंग कालेज मैनपुरी में छात्रावास निर्माण,  कम्प्यूटर सेन्टर एवं फर्नीचर्स, सेन्टर फार एक्सीलेंस रिन्यूवेबल एनर्जी, राजकीय इंजीनियरिंग कालेज, सोनभद्र छात्रावास निर्माण, स्वास्थ्य रक्षा केन्द्र की स्थापना, प्रयोगशाला, उपकरण का कार्य, उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन एकेटीयू लखनऊ में वातानुकूलन प्रणाली बाय-बैक के साथ बदलने के कार्य।


साथ ही सेंटर फार एडवांस्ड स्टडीज, एकेटीयू लखनऊ में छात्रावासों से सम्बन्धित फर्नीचर्स एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थायें, मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी गोरखपुर में छात्रावास का निर्माण, हरकोर्ट बटलर टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी कानपुर में 100 छात्र क्षमता के छात्रावास का निर्माण कार्य, अम्बेडकर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी फार हैण्डीकैप्ड कानपुर में महिला छात्रावास का निर्माण कार्यों से सम्बन्धित सौ करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही