कुटीर उद्योगों का हब होगा ग्रामीण क्षेत्रः डॉ रमापति राम त्रिपाठी


देवरियाः 03 अक्टूबर, 2020
लोकसभा क्षेत्र देवरिया के सांसद डॉ० रमापति राम त्रिपाठी देवरिया के ग्राम हाटा मे किसान गोष्ठी में किसानों, जनमानस, एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि विधेयक किसानों के लिए आने वाले दिनों में क्रांतिकारी परिवर्तन का कार्य करेगा। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। गांव में बड़े पैमाने पर कुटीर उद्योग स्थापित होंगे। डाॅ त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की सरकार है। किसान विधेयक 2020 को लागू करके प्रधानमंत्री मोदी ने यह प्रमाणित कर दिया है कि वह सदैव किसानों के उत्थान की बात करते हैं, किसानों के शुभचिंतक है हितैषी है। कृषि विधेयक किसानों को आत्मनिर्भर स्वतंत्र एवं सशक्त बनाने वाला विधेयक है। किंतु विपक्ष इस नए कानून को लेकर भ्रमित करने का कार्य कर रहा है। जो सभी को मालूम है कि किसान ही इस देश का भविष्य है, वह सदैव इस देश के विकास में अपनी निर्णय भूमिका अदा करता है।


डाॅ त्रिपाठी ने कहा कि किसानों के मुनाफे से बिचैलियों को हटाकर अच्छा कार्य हुआ वही किसानों का उत्पीड़न भी अब खत्म हो चुका है। अब किसानों की आयु दोगुनी होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर उद्योग स्थापित होंगे। किसानों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों का भी व्यापक स्तर पर विकास होगा। किसान व उनके परिजनों को उनके घर के आस-पास ही रोजगार मिलेगा नए कानून में हर स्तर पर जिम्मेदारी तय है। एमएसपी बढ़ोतरी के साथ बराबर जारी रहेगी। कृषि उपज व्यापार वाणिज्य बिल से नो तो मंडी खत्म होगी और ना ही एमएसपी। किसान अपनी फसलों को देश में कहीं भी स्वतंत्र रूप से मुनाफे पर भेज सकता है। इस संदर्भ में किसी बहकावे में किसानों को आने की आवश्यकता नहीं है। इस विधेयक के माध्यम से चारों ओर से किसानों का लाभ ही लाभ है।


किसान गोष्ठी की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजन यादव द्वारा किया गया। किसान गोष्ठी में पूर्व विधायक रविंद्र प्रताप मल्ल, पूर्व जिला मंत्री सीपी सिंह, भुनेश्वर मिश्रा, ग्राम प्रधान धर्मेंद्र सिंह, रामदास मिश्रा, डॉ अजय पांडे, श्रीनिवास दुबे, राम सिंगार गौड़, नवीन तिवारी, विपिन शर्मा, विनीत तिवारी, चंदन चैहान आदि मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही