अयोध्या के प्रसिद्ध संत कमल नयन दास महाराज ने किया श्रीराम नाम की मानस की चौपाई पुस्तक का विमोचन


अयोध्या: 18 अक्टूबर, 2020


परमहंस स्वामी राममंगल दास जी महाराज द्वारा संग्रहित चौपाइयों की पुस्तक श्रीराम नाम की मानस की चौपाई का आज अयोध्या के प्रसिद्ध संत कमल नयन दास जी महाराज ने वशिष्ट कुंड अयोध्या स्थित गोकुल भवन में विमोचन किया।


यह पुस्तक परमहंस बेनी माधव राम मंगलदास सेवा संस्थान गोकुलधाम अयोध्या द्वारा प्रकाशित की गई है। इसमें बालकाण्ड, अयोध्या काण्ड, अरण्य काण्ड, किष्किन्धा काण्ड, सुंदर काण्ड, लंका काण्ड व उत्तर काण्ड की सिद्ध चौपाइयां है। पुस्तक के विमोचन के बाद राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास जी महाराज ने कहा कि परमहंस राममंगल दास जी ने श्री रामचरित मानस मंथन करके उसका सार भूत अमृत प्रस्तुत किया है, जो राम भक्तों के लिए अत्यंत उपयोगी है। इसकी प्रत्येक चौपाई राम से प्रारंभ होती है।


इस पुस्तक में प्रत्येक पंक्तियां इस क्रम से रखी गई है कि भक्तों को राम का दार्शनिक रूप, उनके मर्यादा पुरुषोत्तम रूप, कर्तव्य निष्ठा, भक्त वत्सल आदि गुण बड़ी ही सरलता से स्पष्ट हो जाती है। उन्होंने कहा कि 'राम कृपा नासाहि सब रोगा, जो यही भागी बने संजोगा' के अनुसार इस कोरोना महामारी के संकट काल में जहां देश व पूरी दुनिया त्रस्त है, इस मानस की चौपाइयों के पाठ से सबका कल्याण होना निश्चित है।


इस पुस्तक में शुभकामना देते हुए राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी ने कहा है कि संत शिरोमणि परमहंस राममंगल दास जी महाराज द्वारा संग्रहित इस अनुपम ग्रंथ के प्रकाशन हेतु हार्दिक शुभकामनाएं हैं। इसके पाठ से भक्तों का हर प्रकार से मंगल होगा।


इस पुस्तक के विमोचन के अवसर पर ब्रह्म कुंड गुरुद्वारा के ज्ञानी जी के साथ गोकुल भवन के महंथ परशुराम दास जी, सचिव प्रकाश चंद शुक्ल, वरिष्ठ पत्रकार अशोक मिश्र व अक्षयपात्र के कुलदीप तिवारी बतौर अतिथि उपस्थित थे।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही