राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की


लखनऊर: 02 अक्टूबर, 2020
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आज यहां जीपीओ एवं हजरतगंज स्थित गांधी आश्रम में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री ने चर्खा भी चलाया और गांधीजी के भजन भी सुने। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शास्त्री भवन में लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।



इस अवसर पर विधायी एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, विधान परिषद सदस्य स्वतंत्र देव सिंह, लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, सहित, मुख्य सचिव आरके तिवारी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना, खादी ग्रामोद्योग एवं एमएसएमई नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा गांधी आश्रम के कर्मचारी उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही