भाषा विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित हुए बीएड के विद्यार्थी

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में आज शिक्षा शास्त्र विभाग के अंतिम वर्ष के बीएड छात्रों के लिए *प्लेसमेंट ड्राइव* का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय में विवेकानंद मॉडर्न एकेडमी के विषय विशेषज्ञों के पैनल द्वारा बीएड के विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया गया। 

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो एन बी सिंह के मार्गदर्शन में प्रथम बार बीएड के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किए गए प्लेसमेंट ड्राइव  विश्वविद्यालय में दो स्तरों पर आयोजित की गई। प्रथम स्तर पर विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष के बीएड छात्रों का विभागीय स्तर पर साक्षात्कार एवं प्रदर्शन विधि द्वारा 22 जून को चयन किया गया, जिसमें लगभग 50 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इनमें से 20 विद्यार्थियों को चयनित किया गया जिनका साक्षात्कार आज कॉलेज के प्रधानाध्यापक मोहम्मद आरिफ अली अंसारी, उप प्रधान अध्यापक अतुल्या प्रकाश एवं वरिष्ठ शिक्षक अमित पोरवाल ने लिया।

इस ड्राइव के तहत बीएड के विद्यार्थियों को टीजीटी विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं पीजीटी रसायन विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान आदि विषयों के लिए चयनित किया गया है। चयनित 6 से 7 विद्यार्थियों को को जल्दी ही कॉलेज की ओर से नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग से प्रोफेसर चंदना डे विभागाध्यक्ष शिक्षा विभाग, डॉ बुशरा अलवेरा, डॉ नलिनी मिश्रा डॉ रामदास सहित विभाग के अन्य शिक्षक प्लेसमेंट ड्राइव में उपस्थित रहे ।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही