विश्व हिंदू महासंघ एवं हियुवा द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मनाया गया जन्मदिन, लगाए गए पौधे

 नागरिक सत्ता, देवरिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गुरु गोरक्षनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के 50वां जन्मदिवस विश्व हिन्दू महासंघ एवं हिन्दू युवा वाहिनी देवरिया द्वारा केक काटकर मनाया गया। साथ ही पीपल और आम के पौधों का रोपण किया गया।

विश्व हिंदू महासंघ व हिंदू युवा वाहिनी द्वारा महारानी चण्डिका छात्रावास में एक विशाल बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश को पूरे भारत सहित विश्व में एक नया पहचान दिलाने वाले व हियुवा के राष्ट्रीय संरक्षक योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का आज जन्मदिन हैl महाराजजी के जन्मदिन पर हम को शपथ लेना चाहिए कि जनपद को सदैव हरा भरा रखेंगे।

हियुवा के जिला संयोजक नीरज शाही ने कहा कि हियुवा संगठन 2002 में अपने स्थापना काल से ही योगी आदित्यनाथ महाराज के नेतृत्व में पूरे उत्तर प्रदेश में हिंदुत्व के लिए अपने मिशन को लेकर कार्य किया। जिसका नतीजा आज पूज्य योगी आदित्यनाथ महाराज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हैं। निश्चित तौर पर यह हम सभी के लिए गौरवान्वित पल है। 

हियुवा जिलाध्यक्ष मुन्ना राय ने कहा कि योगी आदित्यनाथ महाराज के जन्मदिन को पूरे सप्ताह सेवा सप्ताह के रूप में मनाना जाएगा। उन्होंने सभी ब्लॉक एवं नगरों के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपने अपने क्षेत्रों में पुरे सप्ताह बृक्षारोपण, रक्तदान सहित सामाजिक कार्य अधिक से अधिक संख्या में आयोजित करें। संचालन जिला मंत्री घनश्याम मणि ने की l 

बैठक में सुभाष तिवारी, बृजेश तिवारी, गुड्डू पहलवान, लक्ष्मण सिंह, शैलेंद्र सिंह टुन्नू, अरुण सिंह, धनवंत सिंह, करुणेश राय, घनश्याम मणि, दिनेश कुशवाहा, दास ठाकुर, विपिन कुशवाहा, महंत परमेश्वर दास, प्रतीक राय, उग्रसेन सिंह, देवी शरण जायसवाल, हरेंद्र कुमार, राम मिलन सिंह, संदीप तिवारी, पवन मद्धेशिया, अशोक श्रीवास्तव, पुण्य प्रकाश पांडे, अमित कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही