भाषा विश्वविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक बढ़ाई गयी

लखनऊ। केएमसी भाषा विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून को बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी गई है। आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर विश्वविद्यालय ने प्रवेेश लेने वाले छात्रों को एक अवसर प्रदान किया है।

भाषा विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ तनु डंग ने एक विज्ञप्ती जारी कर उक्त जानकारी देते हुए कहा कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय के बीए ऑनर्स एवं एमए पाठ्यक्रमों के अलावा बीकॉम ऑनर्स, बीबीए, बीसीए एवं बीए-जेएमसी में प्रवेश ले सकते हैं। साथ ही वह बीटेक सिविल, मकैनिकल, कंप्यूटर साइंस बायोटेक्नोलॉजी, फ़ैशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस विद एआईएमएल, सिविल एवं एनवायरमेंट, ऑटोमेशन एंड रोबोटिक, कंप्यूटर साइंस विद एआईडीएस के अलावा बीएससी (भूगोल, गृह विज्ञान, भौतिक, रसायन, गणित, कंप्यूटर साइंस, एलेक्ट्रॉनिक जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, सांख्यिकी, औद्योगिक रसायनशास्त्र, एम कॉम, एमबीए, एमसीए, एमए-जेएमसी, एमएससी गृहविज्ञान, एमटेक (कंप्यूटर साइंस विद एआईएमएल, मेकाट्रोनिक्स) एवं एलएलएम के पाठ्यक्रमों में आवेदन कर सकते हैं।

डॉ तनु ने बताया कि विद्यार्थियों को रोज़गार परक शिक्षा देने के उद्देश्य से विश्विद्यालय द्वारा कई डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। विद्यार्थी स्नातक डिप्लोमा अरेबिक ट्रांसलेशन, पीजी डिप्लोमा अरेबिक ट्रांसलेशन, यूजी डिप्लोमा अरबिक जर्नलिज़्म, पीजी डिप्लोमा अरबिक जर्नलिज़्म, यूजी डिप्लोमा जीएसटी, पीजी डिप्लोमा कैपिटल मार्केट एवं इन्वेस्टमेंट, पीजी डिप्लोमा उर्दू जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, यूजी डिप्लोमा  मेनुस्क्रिप्टोलॉजी एंड पेलियोग्राफी, पीजी डिप्लोमा पर्शियन ट्रांसलेशन) में प्रवेश ले सकते हैं।

विश्वविद्यालय ने पिछले अकादमिक सत्र से विद्यार्थियों के लिए प्रोफेसिएंसी इन फ्रेंच, बी फ़ार्मिंग, संस्कृत, हिन्दुस्तानी वोकल में सर्टिफ़िकेट कोर्स भी आरंभ किए हैं जिनमें विद्यार्थी प्रदेश ले सकते हैं। विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://kmcluonline.in  पर ऑनलाइन फ़ॉर्म भरकर लिंक द्वारा शुल्क भी ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही