उद्धव ठाकरे ने पत्र लिखकर बागी विधायकों को बातचीत से समस्या का हल निकालने की मांग की है

 


नागरिक सत्ता ब्यूरो 

महाराष्ट्र में शिवसेना के 39 विधायकों की बगावत के कारण खड़े हुए सियासी संकट में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों को पत्र लिखकर बातचीत से समस्या का हल निकालने की मांग की है। उन्होंने बागियों को मुंबई लौटने और बातचीत करने का न्यौता दिया है।

श्री ठाकरे ने अपने पत्र में लिखा है कि आप दिल से शिवसेना हैं और आप में कई लोग हमारे संपर्क में हैं। बात करते हैं, हम कोई रास्ता निकालेंगे। मैं आपसे अपील करता हूं कि समय अभी भी नहीं गया है। कृपया आओ और मेरे साथ बैठो, शिवसैनिकों और जनता के मन से संदेहों को दूर करो, तब हम कोई रास्ता निकाल सकते हैं। हम आपस में बैठकर कोई रास्ता निकाल सकते हैं।'

मुख्यमंत्री ठाकरे ने पत्र में आगे लिखा है कि 'किसी के दावों के झांसे में न आएं। शिवसेना ने आपको जो सम्मान दिया है, वह आपको कहीं और नहीं मिलेगा। अगर आप आमने-सामने आते हैं तो हम निश्चित रूप से कोई रास्ता निकाल सकते हैं। शिवसेना प्रमुख और परिवार के मुखिया के नाते मुझे अब भी आपकी चिंता है। कृपया आगे आएं और बात करें, हम जरूर रास्ता निकाल लेंगे।

राज्य में लगातार बिगड़ते राजनीतिक हालातों के बीच मुख्यमंत्री ठाकरे ने मंगलवार शाम महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन सरकार की कैबिनेट बैठक बुलाई है। इस बैठक में तीनों दल शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पोर्टी (NCP) के नेता मिलकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। 

सोमवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना के बागियों को फौरी राहत दी है। कोर्ट ने उन्हें अयोग्यता नोटिस का जवाब देने के लिए 14 दिन का समय दिया है। इसी तरह डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल, मुख्य सचेतक सुनील प्रभु, विधायक दल के नेता अनिल चौधरी और केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर पांच दिन में जवाब मांगा है। 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही