भाषा विश्वविद्यालय में वेबिनार का आयोजन

नागरिक सत्ता, लखनऊ। केएमसी भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के भूगोल विभाग द्वारा आज "Basic of Trimble DGPS GNSS -SPS986"  विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में ट्रिम्बल कंपनी इंडिया के जनरल मैनेजर  तेजेश्वर सिंह ने DGPS का परिचय देते हुए भौगोलिक क्षेत्र में इसके महत्व एवं उपयोग को समझाया। साथ ही उन्होंने अन्य क्षेत्रों में इसके उपयोग पर विस्तार से चर्चा की। वेबिनार में भारी संख्या में भूगोल विभाग तथा अन्य विभागों के स्नातक एवं परास्नातक छात्र-छात्राओं ने सहभाग किया। भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार रॉय ने मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि DGPS का ज्ञान विद्यार्थियों के वर्तमान एवं भविष्य के लिए उपयोगी होगा। इस मौके पर भूगोल विभाग की शिक्षिका प्रिया देवी, शोधार्थी नज़मू साकिब, सुलेमान खान, वंदना प्रियदर्शी इत्यादि उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही