उत्तराखंड के उत्तरकाशी में चारधाम की यात्रा पर जा रही बस खाई में गिरी

  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने न्यूज एजेंसी को बताया कि 26 यात्रियों की मृत्यु हो गई है
  • सभी यात्री मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के हैं

नागरिक सत्ता, हरिद्वार। उत्तराखंड के उत्तराकाशी में मध्यप्रदेश के करीब 30 तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। सभी यात्री मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के हैं। सभी यात्री चारधाम यात्रा पर जा रहे थे। NDRF टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। उत्तराखंड सीएम आपदा नियंत्रण कक्ष से रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर रख रहे हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एएनआइ न्यूज एजेंसी से कहा कि हादसे में 26 लोगों की मौत हुई है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार देर रात देहरादून रवाना हो गए। शिवराज सिंह चौहान ने बस हादसे पर गहरा दुःख ब्यक्त करते हुए कहा कि यात्रियों के इलाज की पूरी व्यवस्था कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि चारधाम की तीर्थयात्रा पर यमुनोत्री धाम जा रही बस के खाई में गिरने से मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों की मृत्यु बेहद दुखद, पीड़ाजनक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार घायलों एवं परिजनों के साथ सदैव खड़ी है। एक अन्य ट्वीट में शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।



प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड में हुए हादसे पर गहरा दुःख ब्यक्त किया है, उन्होंने अपने ट्विट पर ट्वीट कर कहा है कि घायलों के समुचित इलाज के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता एवं मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।


बस रविवार को हरिद्वार से चली थी। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा- सभी यात्री मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के हैं। हादसे के बाद एम्बुलेंस के साथ मेडिकल की टीम भी मौके पर मौजूद है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बस में ड्राइवर और कंडक्टर के अलावा 14 पुरुष और 14 महिलाएं सवार थे।

उत्तराखंड में बस हादसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है। अमित शाह ने कहा कि श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिर गई। मैंने इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही