एमिटी विश्वविद्यालय में मना अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ कैंपस में सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया गया। डीन स्टूडेंट वेलफेयर विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए डॉ सुनील धनेश्वर प्रो वीसी एमिटी यूनिवर्सिटी ने सभी को योग दिवस और सबके उत्तम स्वास्थ्य के लिए शुभकानाएं दी।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों और कर्मचारियों ने भाग लिया और योगाचार्य शंभू कुमार के निर्देशन में ध्यान और ओम उचचारण, ताड़ासान, त्रिक ताड़ासान, कटिचक्र आसन, वृक्षासन, सूर्य नमस्कार, सालभ आसन, वज्र आसन और श्वांश क्रिया के वाह्य कुंभक एवं अन्तः कुंभक का अभ्यास किया।

डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ राजीव वर्मा की टीम द्वारा इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ कपिल शंकर तिवारी और डॉ जानकी श्रीवास्तव ने किया। खेल अधिकारियों निखिल कुमार और कुलदीप सिंह ने समग्र रूप से आयोजन का समन्वय किया।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही