सर्वाइकल कैंसर एवं ह्यूमन पैपिलोमा वायरस टीकाकरण जागरूकता हेतु कार्यशाला का आयोजन

  • केएमसी भाषा विश्वविद्यालय एवं डॉ राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई कार्यशाला

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। केएमसी भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ तथा डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आज विश्वविद्यालय परिसर में महिला अध्ययन केंद्र ने कुलाधिपति के आदेशानुसार सर्वाइकल कैंसर एवं ह्यूमन पैपिलोमा वायरस टीकाकरण जागरूकता पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में मुख्य अतिथि‌ डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की महिला एवं प्रसूति रोग विभाग की प्रोफेसर नीतू सिंह ने सर्वाइकल कैंसर के कारणों तथा इससे बचाव के तरीकों पर तकनीकी रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने वैक्सीन के प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनबी सिंह ने आयुर्विज्ञान संस्थान के साथ अन्य कार्यों में सहभागिता के बारे में बताया तथा सर्वाइकल कैंसर के निदान में विश्वविद्यालय द्वारा अन्य प्रयास करने की भी बात की। कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के कुलानुशासक तथा कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ नीरज शुक्ल ने किया तथा कार्यशाला में धन्यवाद ज्ञापन इस कार्यशाला की समन्वयक डॉ नलिनी मिश्रा ने दिया। 

कार्यशाला में विश्वविद्यालय के प्रो सैयद हैदर अली, डॉ बुशरा अलवेरा, डॉ आफरीन फातिमा की सहभागिता रही। इस कार्यशाला में विश्वविद्यालय के सभी प्रमुख शिक्षकों ने तथा विशेषकर छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही