भारत की वैदिक संस्कृति योग का प्रसार पूरे विश्व में हो रहा है: प्रो विनीत कंसल

आईईटी में योग शिविर का आयोजन: सैकड़ों छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने किया योगाभ्यास 

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ परिसर में संस्थान के निदेशक प्रो वनीत कंसल की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में योगी विक्रांत ने प्रोटोकाल के अनुरूप उपस्थित लोगों को योगाभ्यास करवाया। 

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो विनीत कंसल ने कहा कि भारत की वैदिक संस्कृति का पूरे विश्व में प्रसार तेजी से हो रहा है। इसी का परिणाम है कि पूरा विश्व योग शिक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि दैनिक जीवन में योग के प्रयोग से निरोग रहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को योग को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। इस अवसर पर योग शिविर में संस्थान के सभी शिक्षक, अधिकारियों एवं 3 सौ से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही