फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के पांचवें दिन रिसर्च मैथेडोलॉजी विषय पर की गई चर्चा

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में रिसर्च मैथेडोलॉजी और पेपर पब्लिकेशंस विषय पर चल रहे फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के पांचवे दिन, प्रथम तकनीकी सत्र के मुख्य वक्ता के तौर पर जे.एन.पी.जी. कॉलेज लखनऊ के पूर्व प्रधानाचार्य प्रो.(डॉ.) एस.डी. शुक्ला ने रिसर्च मैथेडोलॉजी विषय पर व्यखान देते हुए शोध के विभिन्न आयामों, रिसर्च मैथड और मैथेडोलॉजी के बीच के अंतर के बारे में जानकारी दी। साथ ही हाइपोथेसिस टेस्टिंग एवम स्टेटिस्टिकल टूल्स, सैंपल साइज डिटरमिनेशन के बारे में विस्तार के बताया। अंत में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का हिस्सा रहे फैकल्टी और शोध छात्रों से संबंधित विषय पर एक संवाद भी किया गया।

फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के प्रथम तकनीकी सत्र का संचालन कुलानुशासक डॉ नीरज शुक्ल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम सचिव डॉ जेबुन्निसा ने किया । फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में कार्यक्रम समन्वयक प्रो. (डॉ) एहतेशाम अहमद, सह समन्वयक डॉ नीरज शुक्ल, कार्यक्रम सचिव डॉ जेबुन्निसा, सह सचिव डॉ मनीष कुमार और शोधार्थी में ऐमन सिद्दीकी (एसआरएफ), मारिया बिंथ सिराज (एसआरएफ), शिवम् चतुर्वेदी (जेआरएफ), अनुभव तिवारी (अतिथि प्रवक्ता) आदि मौजुद रहें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही