भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ है व्यापार मंडलः संदीप बंसल

लखनऊ में व्यापार बढ़ाएं व्यापारी, जिला प्रशासन उनके साथः जिलाधिकारी

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ के नेतृत्व में 60 से अधिक व्यापारी नेताओं ने जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार से बैठक कर समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्ट्रेट स्थित एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में 2 घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने जिला प्रशासन से व्यापारी के समुचित सम्मान, उसकी समस्याओं के निराकरण, भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही, दोबारा अतिक्रमण ना हो, अतिक्रमण के नाम पर व्यापारी उद्यमी का उत्पीड़न ना हो, इसके अतिरिक्त फूड लाइसेंस बाल मजदूरी बांट माप नगर निगम, लखनऊ विकास प्राधिकरण, बिजली या किसी भी अन्य विभाग के द्वारा व्यापारी का शोषण ना हो इस पर जिलाधिकारी के सहयोग की अपेक्षा करते हुए उनका स्वागत किया।

जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार द्वारा इन सब विषयों पर पूर्ण सहमत होते हुए किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी कर्मचारी की शिकायत किए जाने पर तत्काल कार्यवाही किए जाने का आश्वासन देते हुए लखनऊ में व्यापारी का व्यापार कैसे बढ़े इसके लिए व्यापारियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि जहां कहीं आवश्यकता होगी यदि बैंक के लोन में कोई आपत्ति आ रही होगी तो जिला प्रशासन पूरी मदद करेगा इसके अतिरिक्त कोई भी विभागीय अधिकारी किसी भी स्तर पर यदि व्यापारी का दोहन करने का प्रयास करेगा तो सीधे मुझसे शिकायत की जा सकती है मैं तत्काल कार्यवाही करूंगा। 

उन्होंने जीएसटी के संदर्भ में अति शीघ्र कैंप लगाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि व्यापारी को डरने की आवश्यकता नहीं है, यदि उनका व्यापार बढ़ रहा है तो बिना किसी भय के वह अपने व्यापार को बढ़ाएं। उन्होंने लखनऊ में पुरानी व्यवस्था में परिवर्तन लाने का भरोसा दिया। जिलाधिकारी ने पार्किंग की सुविधाओं के साथ-साथ वेंडिंग जोन बनाए जाने और उसमें व्यापारी वर्ग की सहभागिता फ्लाईओवर के नीचे वाले स्थानों को चलाएं मान रखने और सरकारी योजनाओं में व्यापारी उद्यमी को मिल रही सुविधाओं को भी व्यापारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि लखनऊ के विकास का रास्ता उद्योग और व्यापार पर टिका है, इसलिए लखनऊ का जिला प्रशासन पारदर्शी ढंग से कार्य करेगा और व्यापारी के सभी विषयों में उसके साथ कंधा मिला कर खड़ा होगा।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही