राज्यसभा के लिए सभी प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया

  • डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल, डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सुरेन्द्र कुमार नागर, डॉ के लक्ष्मण, मिथलेश कुमार, बाबू राम निषाद, दर्शना सिंह एवं संगीता यादव, कपिल सिब्बल, जयंत चौधरी, जावेद अली खाँ राज्य सभा के सदस्य निर्वाचित 

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश राज्य सभा द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 में आज सभी 11 प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। 

विधान सभा के विशेष सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे ने आज नाम वापसी की समय-सीमा समाप्त होने के उपरान्त नामांकन दाखिल किये सभी 11 प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित किए जाने की घोषणा की।

निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने बताया कि 3 जून को अपराह्न 3 बजे नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। अंतिम तिथि समाप्त हो जाने के उपरान्त भाजपा के 9, सपा के 1, राष्ट्रीय लोक दल के एक एवं एक निर्दलीय प्रत्याशियों को राज्य सभा के सदस्य हेतु निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

भारतीय जनता पार्टी के डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सुरेन्द्र कुमार नागर, डॉ के लक्ष्मण, मिथलेश कुमार, बाबू राम निषाद, डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल, दर्शना सिंह एवं संगीता यादव निर्विरोध निर्वाचित की गई। इसके साथ ही कपिल सिब्बल-निर्दलीय एवं जयंत चौधरी-लोकदल व जावेद अली खाँ समाजवादी पार्टी से राज्य सभा सदस्य के लिए निर्वाचित किए गए।

निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे द्वारा राज्य सभा सदस्य के लिए निर्वाचित किए गए सभी प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण-पत्र सौंपा गया।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही