सदस्यता प्रमाण पत्र व्यापारी एकजुटता का परिचायक है संदीप बंसल

  • ट्रांस गोमती में संपन्न हुआ सदस्यता प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ट्रांस गोमती इकाई द्वारा सदस्यता का प्रमाण पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा नगर के पारिजात पैलेस में किया गया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि किसी भी दुकान कारखाने या प्रतिष्ठान पर लगा हुआ संगठन का सदस्य प्रमाण पत्र व्यापारी समाज की एकजुटता का परिचायक है। एक प्रकार से व्यापारी का सुरक्षा कवच है। जिसकी दुकान पर सदस्यता का प्रमाण पत्र लगा रहेगा कोई भी भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी या गलत नियत लेकर चढ़ने वाला असामाजिक तत्व उस प्रमाण पत्र को देखकर यह समझ जाएगा कि यह व्यापारी संगठित है इसलिए वह किसी भी प्रकार की उद्दंडता अथवा उत्पीड़नत्मक सोच त्याग देगा। 

कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के युवा व्यापारी नेता अश्वन वर्मा, संजय सोनकर, राम मोहन अग्रवाल ने किया कार्यक्रम को संबोधित करने वाले प्रमुख व्यापारी नेताओं में जावेद बीग आकाश गौतम श्रीमती नवीन भसीन एकता अग्रवाल प्रमुख रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले प्रमुख पदाधिकारियों में लखनऊ के पूर्व में वरिष्ठ उपाध्यक्ष रहे राजीव कक्कड़, हरिओम बजाज, मोहम्मद नसीम, बृजेंद्र वेस्ट, राजेंद्र अग्रवाल, सुरेश कुमार अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, बीनू मिश्रा, आरके मिश्रा, मृदुला भार्गव, कजरा निगम, सुनीता रिया, अमरेश कुमार, राजीव अरोड़ा, जयंत कुमार जैन सहित सैकड़ों व्यापारी शामिल रहेl

                  


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही