भाषा विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन स्टाक मार्केट के विश्लेषण की जानकारी दी गयी

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। केएमसी भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के व्यवसाय एवं प्रशासन विभाग द्वारा वित्तीय नियोजन एवं स्टॉक मार्केट में निवेश विषयक कार्यशाला के दूसरे दिन आज मुख्य वक्ता राज पांडे (सीएफपीसीएम) ने स्टॉक मार्केट के विश्लेषण की जानकारी प्रदान की तथा स्टॉक मार्केट में निवेश की बारीकियों से अवगत कराया। 

उपस्थित विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्साह के साथ कार्यक्रम में भागीदारी की। कार्यक्रम में समन्वयक डॉ दोआ नकवी, सह समन्वयक डॉ ज़ैबून नीसा एवं प्रो एहतेशाम अहमद उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंधन विभाग में बीबीए, एमबीए एवं पीएचडी तथा वाणिज्य विभाग में बीकाम, एमकाम, पीएचडी, डिप्लोमा (जीएसटी एण्ड कैपीटल इनवेस्टमेंट) जैसे पाठ्यक्रम संचालित है। इन सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश आरंभ हो चुके है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही