यूपी रोडवेज एंप्लाइज यूनियन ने दिलाई सदस्यता: कर्मचारियों ने जताई आस्था

  • क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं मंत्री ने सड़क सुरक्षा एवं यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करने की दी नसीहत

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन लखनऊ क्षेत्र के चारबाग स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आज एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अन्य संगठनों से लगभग 70 कर्मचारियों ने यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन की सदस्यता ग्रहण की।

सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत कर्मचारियों ने कहा कि यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन में हमारा विश्वास एवं हमारी पूर्ण श्रद्धा है। संगठन के कार्यों को देखते हुए आज हम सभी कर्मचारी संगठन की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। संगठन द्वारा बताए गए मार्गों पर चलेंगे तथा संगठन के प्रति सदैव कर्तव्यनिष्ठ रहेंगे।

इस अवसर पर लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष रुपेश कुमार एवं क्षेत्रीय मंत्री सुभाष कुमार वर्मा ने सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के द्वारा तमाम चालकों एवं परिचालकों को जागरूक किया तथा यात्रियों से मधुर व्यवहार एवं लोकतंत्र सेनानी तथा विकलांग जनों को यथा योग्य सम्मान के साथ-साथ उनको अपनी बस पर चढ़ाना तथा उनकी निर्धारित सीट उपलब्ध कराने एवं महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार करने की नसीहत दी। कार्यक्रम में सदस्यता ग्रहण करने वालों में चंद्र प्रताप सिंह, अमरेश तिवारी, संतोष सिंह, पंकज तिवारी, नितेंद्र शुक्ला, प्रदीप पांडे, आफताब बबलू शेख, नरेंद्र सिंह, ओसामा फरीदी, प्रदेश उपाध्यक्ष स्वदेश कुमार मिश्रा एन.एन.पांडे सहित तमाम कमर्चारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही