पूरे देश की विधान सभाओं को एक ही स्थान पर एक ही पोर्टल पर लाता ई-विधानः सतीश महाना

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश की अट्ठाहरवीं विधान सभा के लिये पहली बार चुने गये सदस्यों के प्रबोधन कार्यक्रम का उद्द्याटन विधान सभा के तिलक हाल में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना एवं नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव व संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना की उपस्थिति में किया गया।

उत्तर प्रदेश विधान सभा सचिवालय द्वारा विधान सभा के सदस्यों को प्रशिक्षण दिये जाने के उद्देश्य से वर्ष 1989 से प्रबोधन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में नवनिर्वाचित सदस्यों को संसदीय परंपराओं, कार्यविधियों और प्रक्रियाओं के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने और उनका विश्लेषण करने तथा संसदीय संस्थाओं के परिचालन तंत्र की जानकारी प्राप्त करने का अवसर प्रदान करना है।

श्री महाना ने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव का भी उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी मंत्रीगण एवं सदस्यगण के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी के युग में यह आवश्यक है कि संवैधानिक संस्थाओं का आधुनिकीकरण और डिजिटलीकरण करने के लिए आगे बढ़ा जाये, क्योंकि इससे कार्य प्रणाली में एकरूपता, पारदर्शिता और तकनीकी दक्षता आती है। हमारे देश के सभी विधान मण्डलों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन ‘वन नेशन, वन डिजिटल प्लेटफार्म’ पर नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन का निर्माण किया गया है, जो पूरे देश की विधान सभाओं को एक ही स्थान पर एक ही पोर्टल लाता है। नेवा का अर्थ है ‘नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन’। इस एप्लीकेशन के माध्यम से सदन के सदस्यों को देश के सभी विधान मण्डलों से संबंधित विभिन्न सूचनायें, जैसे प्रक्रिया अधिनियम, सदन की कार्य पद्धति, सूचनायें, विधेयक, प्रश्नोत्तर प्रणाली, समिति प्रणाली की पूर्ण सूचना एक जगह पर प्राप्त हो सकेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही