भाषा विश्वविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

  • एनसीसी इकाई द्वारा आज यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। केएमसी भाषा विश्वविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा आज यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स ने यातायात के नियमों के पालन हेतु जागरूकता फैलाने की शपथ ली। इसके साथ ही पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें एनसीसी गर्ल कैडेट्स ने यातायात के नियम एवं सावधानियां दर्शाते हुए पोस्टर बनाए। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के कैडेट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने विचारों को पोस्टर के माध्यम से दर्शाया। इस कार्यक्रम की आयोजक डॉ. (ले.) बुशरा अलवेरा एएनओ एनसीसी रही।

  • सड़क सुरक्षा पर एक इंटरैक्टिव कार्यशाला का आयोजन किया गया

सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत आज ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो एनबी सिंह के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय की रोवर्स और रेंजर्स इकाई द्वारा सीएसआरबॉक्स के सहयोग से सड़क सुरक्षा पर एक इंटरैक्टिव कार्यशाला का आयोजन किया गया। मास्टर ट्रेनर राशिका के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यशाला में 97 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला द्वारा विद्यार्थियों को यातायात नियमों और उनका पालन करने की आवश्यकता के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही शराब पी कर वाहन चलाने के खतरों पर बल दिया गया। डॉ अमीना हुसैन (रेंजर्स यूनिट) ने धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफ़ेसर सैयद हैदर अली के साथ अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे। 

  • राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस पर एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन 

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में कुलपति प्रो नरेन्द्र बहादुर सिंह के निर्देशन में राजनीति शास्त्र विभाग की डॉ तबिंदा सुल्ताना द्वारा राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस पर एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में उर्दू विभाग के डॉ मुनव्वर हुसैन और कॉमर्स विभाग की आफरीन फातिमा की उपस्थित रही। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजनीति शास्त्र की रूचि यादव, द्वितीय स्थान पत्रकारिता एवं जनसंचार के सैय्यद मोहम्मद हसन तथा तृतीय स्थान राजनीति शास्त्र की छात्रा महविश खान को मिला।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही